सँता और बँता मे पुरानी दुश्मनी थी । पडौसी होने के कारण आये दिन तु तु-मै मै होती रहती ।
एक दिन दूसरे पडौसी ने सँता से पुछा कि यार कई सालोँ से देख रहा हुँ , बात का बतँगड बनाकर तुम आपस मे झगडने लगते हो , आखिर क्या दुश्मनी है बँता से ?
सँता - " बरसोँ पहले उसके बाप ने मेरे बाप का एक्सीडैँट करवा दिया था ।
आदमी ने कहा - लेकिन बँता कहता है कि तुम्हारे पिता जी की वजह से उनका भी नुक्सान हुआ था .................पूरी बात बता ?
सँता ने कहा - उसका बाप कुँए मे से बाल्टी भर कर खीँच रहा था .............................. .........तभी मेरा बाप स्कूटर लेकर बाजार जाते हुए पास से गुजरा तो उसके बाप ने हाथ जौडकर राम राम की .............................. ......... बदले मे मेरे पिताजी ने भी हाथ जौड दिये ! .............................
पडौसी ने पुछा - फिर.............. ?????
सँता - फिर क्या ? बाल्टी कुँए मे और स्कुटर खाई मे ॥
एक दिन दूसरे पडौसी ने सँता से पुछा कि यार कई सालोँ से देख रहा हुँ , बात का बतँगड बनाकर तुम आपस मे झगडने लगते हो , आखिर क्या दुश्मनी है बँता से ?
सँता - " बरसोँ पहले उसके बाप ने मेरे बाप का एक्सीडैँट करवा दिया था ।
आदमी ने कहा - लेकिन बँता कहता है कि तुम्हारे पिता जी की वजह से उनका भी नुक्सान हुआ था .................पूरी बात बता ?
सँता ने कहा - उसका बाप कुँए मे से बाल्टी भर कर खीँच रहा था ..............................
पडौसी ने पुछा - फिर.............. ?????
सँता - फिर क्या ? बाल्टी कुँए मे और स्कुटर खाई मे ॥
No comments:
Post a Comment